शाही टुकड़ा

शाही टुकड़ा
==========
सामग्री Ingredients for Shahi Tukda :-

ब्रेड – 6 -7 (Bread slices)
दूध – 1 लीटर (Milk)
घी – 1/2 cup (Ghee)
बादाम – 10 -12 (Almon)
पिस्ता – 10 -12 (Pista)
चीनी – 1 कप + 2 चम्मच (Sugar)
इलायची पाउडर – 1/2 T spoon (Cardamom powder)
केसर – 1 pinch (Saffron)

How to Make Shahi Tukda Recipe – विधि

★ एक कड़ाई या बर्तन में दूध डाल कर उबालने रखे. अब दूध को मध्यम आंच पर बीच बीच में चलाते हुये उबालिये. दूध उबल कर आधा होने के बाद (रबड़ी की तरह होने पर) केसर और इलायची पाउडर डाल कर मिलाये. अब गैस बंद करके उसमे 2 चम्मच चीनी डाल कर मिलाये.

★ ब्रेड स्लाइसेस के चारो किनारो को काट लीजिये. उसके बाद ब्रेड स्लाइसेस को त्रिकोण आकर या अपने मनपसन्द आकर में काट लीजिये.

★ अब कड़ाई में घी डाल कर गरम कीजिये. अब उसमे कटा हुआ ब्रेड स्लाइसेस डाल कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.

★ अब एक बर्तन में चीनी और 1/2 कप पानी डाल कर उबालने रखे. चीनी गल कर एक तार की चाशनी बनने के बाद गैस बंद कर लीजिये. उसके बाद चाशनी में तला हुआ ब्रेड स्लाइसेस डाल कर सोकने दीजिये. बादाम और पिस्ता को पतला लम्बा काट लीजिये.

★ अब चाशनी से ब्रेड स्लाइसेस निकाल कर प्लेट में सजाये. उसके ऊपर दूध मिश्रण(रबड़ी) डालिये और उसके ऊपर बादाम पिस्ता से सजाये. शाही टुकड़ा तैयार. गरम गरम खाइये या फ्रीज़ में रख कर ठंडा करके खाइये और परोसिये.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: दूध ब्रेड

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*