सुरती लोचो 

सुरती लोचो
========

• सामग्री:-

1 ½ कप चना दाल,
½ कप उड़द दाल सफेद धुली हुई
½ कप पोहा,
2 बड़े चम्मच तेल,
1-2 हरी मिर्च,
1 चुटकी हींग,
¼ चम्मच हल्दी,
स्वादानुसार नमक,
1 छोटा चम्मच ईनो फ्रूट साल्ट,
½ छोटी चम्मच काली मिर्च,
½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर,

• सर्व करने के लिए सामग्री:-

½ कप बारीक कटा हुआ प्याज़,
½ कप हरी चटनी,
1 बड़ा चम्मच हरा धनियां बारीक कटा हुआ
4-5 हरी मिर्च,
1 बडा चम्मच नीबू का रस,
1 कप बारीक सेव,

• बनाने की विधि:-

चने और उड़द दोनों दालों को अच्छे से धो-कर अलग-अलग पानी में 5-6 घंटे के लिए भीगो दें. भीगने पर दोनों दालों से पानी निकाल दें और दाल को अलग रख दे.

पोहे को आधे घंटे पहले भिगो के रखे.
अब चने की दाल को आवश्यकतानुसार पानी डाल कर दरदरा पीस लें और एक अलग बडे बर्तन में निकाल लें.

अब उड़द की दाल और भीगे हुए पोहे को एक साथ बारीक पीस लें और इस मिश्रण को भी चने की दाल वाले मिश्रण में डाल कर अच्छे से मिला लें.

अब इस मिश्रण में हरी मिर्च, हींग और हल्दी पाउडर, नमक, और 2 छोटे चम्मच तेल डालकर मिला दें. ज़रूरत के अनुसार पानी मिला के ढोकले जैसा मिश्रण तैयार कर ले.
सुरती लोचो पकाने के लिए स्टीमर या किसी बड़े कुकर में 3-4 कप पानी डाल के तेज आंच पर गरम करे.

अब किसी दूसरे बाउल या बर्तन जो कुकर या स्टीमर में आ जाये तेल लगा के चिकना कर ले. मिश्रण में ईनो फ्रूट साल्ट डाल के अच्छे से मिला दे. फिर इसे चिकने किए बर्तन में डाल दें, और हिला कर एक बराबर कर लें. साथ में उपर से लाल और काली मिर्च बुरक दें.

बडे बर्तन में रखा पानी जब उबलने लगे तो जाली वाला स्टैंड रख के मिश्रण वाला बर्तन रख दें. स्टीमर या कुकर (कुकर से सीटी और रबर निकाल ले) को ढंक के 20 मिनट तक पकने दें.

सुरती लोचो पक गया है या नहीं ये देखने के लिए इसमें चाकू डालकर देखें,अगर मिश्रण चाकू पर नहीं चिपकता तो इसका मतलब आपका सुरती लोचो बन कर तैयार है. नही तो थोड़ी देर और पका ले.

इसे गर्म-गर्म एक प्लेट में निकाल कर चम्मच की मदद से फैला दें. अब इसके ऊपर चारों तरफ नींबू का रस, 1-2 चम्मच हरी चटनी, थोड़ा सा हरा धनियां और् 2 -3 चम्मच सेव डाल दीजिए. लाल मिर्च और काली मिर्च बुरक के, हरी मिर्च से सजाकर परोसें.

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
श्रेणियाँ: स्नैक्स

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

Leave a Reply

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*