सूजी पास्ता – बच्चों के टिफीन के लिए
=================
सामग्री :-
2 कप सूजी से बना पास्ता
1 प्याज स्लाइस में कटा हुआ
4 चम्मच टमाटर कैचअप
1 चम्मच नमक
1 चम्मच पास्ता सीजनिंग
1 चम्मच काली मिर्च
1 चम्मच मिक्स मसाला पाउडर
1 + 2 चम्मच आयल
2 चम्मच चीज़ स्प्रेड
आवश्यकतानुसार पानी
आवश्यकतानुसार धनिया पत्ती
विधि
1
सबसे पहले पानी मे नमक और एक चम्मच तेल डालकर गरम करे। गरम होने के बाद पास्ता डालकर बॉईल करे और पैकेट पर दिए टाइम के अनुसार पकाएं।
2
अब दूसरे पैन में आयल गरम करें और प्याज को भुने ।
3
अब 1चम्मच मिक्स मसाला पाउडर डालें । थोड़ा 2 मिनिट भुने ।
4
अब नमक, कालीमिर्च डाले
5
अब पास्ता की पानी छानकर, टोमेटो केचप,पास्ता सीजनिंग, चीज स्प्रेड डालकर 5 मिनिट स्लो फ्लैम पर पकाएं।
6
अब लास्ट में थोड़ा धनिया पत्ती डालकर सर्व करें
श्रेणियाँ: स्नैक्स
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!