- तैयारी का समय
- 5 मिनट
- पकाने का समय
- 15 मिनट
- कठिनाई
- आसान
- भोजन पाठ्यक्रम
- अन्य
- प्रकाशित कर्ता
- दिनांक
- February 14, 2019
- 0 आवश्यकता अनुसार
- मूंगफली
- मूंगफली आधा घंटा पानी में भिगोकर रखें ।फिर उसका पानी निथार कर उसे महीन पीस लें ।
- तेल या बटर गरम करें ।उसमें प्याज , लहसुन और लेमन ग्रास डालकर थोड़ा भूनें ।फिर उसमें मूंगफली का पेस्ट , लाल मिर्च पाउडर , धनिया-जीरा पाउडर , नमक , इमली का पल्प और गुड़ या चीनी डालकर थोड़ा भूनें ।
- आखिर में कोकोनट मिल्क डालें ।उसे चम्मच से चलाते हुए उबाल आने तक पकाकर साॅस बनाएं ।इसे पनीर साते के साथ सर्व करें ।
- इसे किसी भी चिप्स के साथ डिप की तरह भी सर्व कर सकते हैं । इसका उपयोग सॅलड ड्रेसिंग की तरह भी कर सकते हैं ।
अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!