आलू छोले मेथी

रेटिंग: 4.5/5. From 10 votes.
Please wait...
तैयारी का समय
40 मिनट
पकाने का समय
50 मिनट
कठिनाई
मध्यम
सर्व
3 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
सब्जी
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
1 टेबल स्पून
बटर
0 स्वादानुसार
नमक
1/4 टी स्पून
गरम मसाला
2 टेबल स्पून
छोला मसाला
1 टी स्पून
कसूरी मेथी
1 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर
1/4 टी स्पून
हल्दी पाउडर
1 कप
टमाटर प्यूरी
2 टी स्पून
बारीक कटा लहसुन
2 टी स्पून
अदरक बारीक कतरा
2 टेबल स्पून
तेल
1 कप
मेथी के पत्ते
0 तलने के लिए
तेल
0 चुटकी
मीठा सोडा
1 कप
काबुली चने
आलू छोले मेथी
  1. चने धोकर 2 कप पानी में 6-7 घंटे भिगोकर रखें ।फिर उनका पानी निथारें ।उसमें दूसरा 1 कप पानी और सोडा डालें ।उन्हें कुकर में 1 सीटी होने तक तेज आंच पर फिर 10 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।कुकर ठंड़ा होने के बाद उससे चने निकालकर उनका पानी निथारें ।पानी बाजू में रखें ।
  2. तलने के लिए तेल गरम करें ।उसमें आलू डालकर उन्हें थोड़े लाल होने तक तलकर निकालें ।
  3. घी गरम करें ।उसमें मेथी डालकर उसे थोड़ा नरम होने तक भूनें ।फिर उसमें उबले चने डालकर और थोड़ा भूनें ।उसे बाजू में रखें ।
  4. तेल गरम करें ।उसमें जीरा - हींग का तड़का लगाएं ।फिर उसमें प्याज डालकर उसे लाल होने तक भूनें ।उसमें बारीक कटे हरी मिर्च , अदरक , लहसुन और टमाटर की प्यूरी डालकर थोड़ा भूनें ।फिर उसमें हल्दी , लाल मिर्च , कसूरी मेथी , छोला मसाला , गरम मसाला और नमक डालकर मसाले से तेल छूटने तक उसे भूनकर पकाएं ।उसमें भूनी मेथी-चने , तले आलू और आवश्यकतानुसार उबाले हुए चनों का बाजू में रखा पानी डालकर 2-3 मिनट धीमी आंच पर पकाएं ।
  5. गरम सब्जी सर्विंग प्लेट में डालें ।ऊपर से बटर डालकर सर्व करें ।साथ में नींबू की फांक और प्याज के स्लाइस सर्व करें ।

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

एक टिप्पणी छोड़ें

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*