दूध में डालनें का मसाला

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
तैयारी का समय
20 मिनट
पकाने का समय
15 मिनट
कठिनाई
आसान
सर्व
4 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
टिप्स एवं ट्रिक्स
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
1 टी स्पून
जायफल पाउडर
1 टेबल स्पून
इलायची पाउडर
100 ग्राम
पिस्ता
100 ग्राम
बादाम कुली
1 ग्राम
केसर
दूध में डालनें का मसाला
  1. उबलते पानी में बादाम और पिस्ते डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं ।
  2. उनका छिलका सिकुड़ जाएगा तब उसें पानी से निकालकर सादे पानी में डालें और उनका छिलका उतार दें ।उन्हें तुरन्त कड़ाही में डालकर हल्की आंच पर पानी सूखने तक भून लें ।
  3. इनका रंग न बदले इस बात का ध्यान रखें ।इन्हें धूप में भी सूखा सकते है या ओवन में कम तापमान पर भी सूखा सकतें हैं ।
  4. बादाम और पिस्ते को मिक्सी में पीसकर आटे की छलनी सें छान लें ।कड़ाहीं थोड़ी गरम करके उसमें केसर डालकर एक मिनट रखें ताकि वह कुरकुरा हो जाए ।
  5. केसर थोड़ा चूर लें ।सभी सामग्री मिलाएं ।
  6. तैयार मसाले में चाहों तो थोड़ी चिरौंजी (चारोली) के दाने और बादाम -पिस्ते की कतरन भी मिला सकते है ।
  7. अगर जल्दी में दूध का मसाला बनाना है तो बादाम पिस्तों को उबालकर छिलका उतारने के बजाए उन्हें छिलके समेत हल्का-सा भूनकर भी दूध मसाला बना सकते हैं ।

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

एक टिप्पणी छोड़ें

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*