भरवां करेला

अभी तक कोई वोट नहीं
Please wait...
तैयारी का समय
12 मिनट
पकाने का समय
20 मिनट
कठिनाई
कठिन
सर्व
3 लोग
भोजन पाठ्यक्रम
सब्जी
प्रकाशित कर्ता
दिनांक
0 स्वादानुसार
नमक
1 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
1 छोटा चम्मच
अमचूर पाउडर
2 छोटा चम्मच
सौंफ पाउडर
2 छोटा चम्मच
धनियां पाउडर
1 छोटा चम्मच
हल्दी पाउडर
1 छोटा चम्मच
जीरा
1 चुटकी
हींग
4 टेबल स्पून
तेल
400 ग्राम
करेला
भरवां करेला
  1. करेलों को अच्छी तरह धो लीजिये. चाकू की सहायता से खुरच कर छील लीजिये. .
  2. करेले को साइड से काटें लेकिन उसका दूसरा साइड जुड़ा रहे. अब चाकू की सहायता से करेले के अन्दर से बीज और गूदा प्लेट में निकाल लें
  3. छिले हुये करेले दुबारा धो लें (आजकल ज्यादा कड़वी जाति के करेले नहीं आते लेकिन अगर आप करेले की कड़वाहट बिल्कुल पसन्द नही करते है तब आप इनमें करीब 2 छोटी चम्मच नमक निकालिये और थोड़ा थोड़ा नमक करेले के अन्दर बाहर दोनों ओर लगाकर आधा घन्टे के लिये रख दीजिये
  4. बाद में पानी से अच्छी तरह धो कर पानी निकाल दीजिये.). सारे करेले इसी तरह तैयार कर लीजिये.
  5. बाद में पानी से अच्छी तरह धो कर पानी निकाल दीजिये.). सारे करेले इसी तरह तैयार कर लीजिये.
  6. गरम तेल में करेले तल लीजिये और दूसरी और एक खरल में मसाले जैसे की हींग और जीरा पाउडर ,हल्दी पाउडर, धनियाँ पाउडर , सोंफ, नमक डालिये. और हल्का सा दूध डाल डाल कर पिसते रहे वो गाढ़ा पेस्ट की तरह हो जाएगा
  7. इस मसाले को तले हुए करेलो में डाल दे। और कुछ देर मसाला हिलाने के बाद आधा कप दूध डाल दे जब दूध सुख जाए और तेल छूटने लगे तब गैस बंद कर दे करेले तैयार है....जब भी सफ़र में जाए ये साथ ले जाए खाने का जायका बढ़ जाएगा
  8. आप सरसों का तेल इस्तेमाल करते हैं तो करेले सरसों के तेल में ही बनाईये, सरसों के तेल से बने करेले और भी अधिक स्वादिष्ट होते हैं

अभी तक कोई टिप्पणी नहीं, टिप्पणी छोड़ने वाले पहले व्यक्ति बनें!

एक टिप्पणी छोड़ें

Note: वेब साइट पर टिप्पणियाँ उनके संबंधित लेखकों के विचारों को दर्शाती हैं, न कि इस वेब पोर्टल के विचारों को। सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपमान, शपथ और अशिष्ट अभिव्यक्ति से परहेज करें। हम बिना सूचना या स्पष्टीकरण के किसी भी टिप्पणी को हटाने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं।

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा। आवश्यक फ़ील्ड के साथ हस्ताक्षर किए गए हैं *

*
*